Delhi Election Results 2020: AAP और BJP के 70 विधायकों की संपत्ति, शिक्षा, आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा | Quint Hindi

2020-02-12 193

दिल्ली ने अपना काम कर दिया, अपने मनपसंद विधायकों को चुन लिया और अब वक्त है उनकी कुंडली जानने की. मतलब कि इन 70 विधायकों ने कितनी पढ़ाई लिखाई की है, उनका बैंक बेलेंस कितना है और उनके ऊपर चल रहे आपराधिक मुकदमों की बात. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR ऐसे ही आंकड़े सामने लेकर आता है.